Jharkhand PGTTCE Exam 2023 Date Out: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 की तारीखें रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in. इस वेबसाइट से इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी हासिल की जा सकती है.


इन डेट्स पर होंगे एग्जाम


झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के पीजीटीटीसीई एग्जाम 2023 का आयोजन 18 अगस्त से किया जाएगा. 18 अगस्त से लेकर 10 सितंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ समय में उपलब्ध करा दिए जाएंगे.


ये भी जान लें कि इन पद पर परीक्षा देने के लिए जरूरत के मुताबिक स्क्राइब सुविधा का चुनाव किया जा सकता है. अगर आप ये सुविधा उठाना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 3 अगस्त 2023.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3120 पद पर भर्ती होगी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल के दिन शुरू हुई थी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 मई 2023 थी. अब इसके लिए परीक्षा कुछ ही दिन में आयोजित की जाएगी.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.nic.in पर.

  • यहां पर PGTTCE 2023 एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. (ऐसा तब होगा जब एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव हो जाएगा).

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.


इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी एग्जाम फेज टू का एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI