Jharkhand School Reopening: 20 सिंतबर से खुल जाएंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, इन शर्तों का पालन अनिवार्य
Jharkhand School: झारखंड के स्कूल 20 सितंबर से कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ कक्षा 6 से 8 तक के लिए फिर से खुल जाएंगे. छात्र अपने माता-पिता की सहमति से ही ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे.
![Jharkhand School Reopening: 20 सिंतबर से खुल जाएंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, इन शर्तों का पालन अनिवार्य Jharkhand Schools from class 6 to 8 will open from September 20 Jharkhand School Reopening: 20 सिंतबर से खुल जाएंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, इन शर्तों का पालन अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/ec9e51c17192551954a89b1598b93cee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है. इसी कड़ी में झारखंड में भी कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए 20 सितंबर 2021 से स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूल फिर से खुलेंगे. राज्य के शिक्षा सचिव ने इससे पहले स्कूलों को कक्षाएं आयोजित करने के लिए सैनिटाइजेशन कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था.
राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए नई कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी की
राज्य सरकार ने झारखंड के स्कूलों के लिए नए कोविड-19 दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल जारी किए हैं. साथ ही, झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, स्कूलों में कक्षाएं अब मिश्रित मोड में जारी रहेंगी, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में क्लासेज चलेंगी. बता दें कि क्लासेज में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है क्योंकि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी रहेंगी. वहीं छात्रों को झारखंड स्कूल में कैंपस क्लासेज में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता का सहमति पत्र जमा करना होगा.
राज्य सरकार ने ये SOP जारी की है
- स्कूल कैंपस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ग्रुप एक्टिविटिज पर रोक लगाई गई है.
- ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मुंह और नाक को ढंकने वाला मास्क पहनना अनिवार्य है.
- इसके अलावा सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए किसी भी कैंपस एक्टिविटी को कंडक्ट करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण एक अनिवार्य आवश्यकता है.
- झारखंड के स्कूलों को क्लासेज में एयर कंडीशनिंग का उपयोग कम से कम करने के लिए कहा गया है, इसके बजाय, फ्रेश एयर के वेंटिलेशन को प्राथमिकता दी गई है
2 अगस्त को खुले थे 9वीं से 12वीं के स्कूल
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने 2 अगस्त 2021 को कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोल दी थीं. हालांकि, उच्च कक्षाओं में इसके फिर से खुलने के बाद से उपस्थिति बहुत कम रही है. स्कूलों को ऑफ़लाइन कक्षाओं को 4 घंटे और केवल दोपहर 12 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है.
झारखंड के आलावा कई अन्य राज्य भी 20 सितंबर से स्कूल खोलने जा रहे हैं. इन राज्यों में असम और हरियाणा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)