नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या JIPMAT 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और jipmat.nta.ac.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का यूज करके डाउनलोड कर सकते हैं. जिपमैट परीक्षा 2021 को 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.


JIPMAT 2021 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में किया जाएगा आयोजित
NTA  द्वारा  JIPMAT को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में  आयोजित किया जाएगा. छात्र ध्यान दें कि एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक हैं जो परीक्षा में उपस्थित होने और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए भी जरूरी है हालांकि, एनटीए ने कहा है कि "उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रोविजनली रूप में जारी किया गया है, बशर्ते कि एलिजिबिलिटी कंडीशन को पूरा किया जाए."


JIPMAT  2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in  पर जाएं.

  • होमपेज पर दिए गए लिंक ‘JIPMAT  2021 एडमिट कार्ड' डाउनलोड करें

  • इसके बाद  स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा जो दो लॉगिन विकल्प देगा, 'एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से' या 'आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से', उनमें से किसी एक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर, क्रेडेंशियल और सिक्योरिटी पिन भरें

  • लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.


JIPMAT 2021 एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे


NTA ने ये भी कहा है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और छात्रों को डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे. साथ ही, छात्रों को प्रवेश पत्र को खराब करने या उसमें की गई किसी भी प्रविष्टि को बदलने की अनुमति नहीं है. बता दें कि JIPMAT का आयोजन IIM बोधगया और IIM जम्मू में प्रबंधन (IPM) में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेज प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है. इसमें 12वीं के बाद छात्र शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल


Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI