कश्मीर: हेड कांस्टेबल के बेटे ने पहली बार में पास की UPSC की परीक्षा
श्रीनगर: कश्मीर के छात्र पत्थर की वजह से सुखिर्यों में रहते हैं. लेकिन इस बार पत्थर की जगह पेन और कागज ने ले ली है और घाटी के युवा इसी से पहचाने जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के 14 स्टूडेंट्स ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है. इन 14 स्टूडेंट्स में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है. इस खबर आने के बाद सफल उम्मीदवारों को बधाइयों का तांता लग गया. यूपीएसई एग्जाम पास करने वाले 26 वर्षिय सुहैल कासिम मीर के पिता मोहम्मद कासिम मीर श्रीनगर में हेड कांस्टेबल हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली और 1099 सफल उम्मीदवारों में सुहैल ने 125वीं रैंक हासिल की है.
हुसैल ने बेमिना के सरकारी डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली जाकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मैनेजमेंट की पढाई की है. उनका परिवार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के सिरहामा गांव का रहने वाला है.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘आप सबने हमें गौरवांवित किया है. हमारे युवा प्रतिभा से परिपूर्ण हैं, उन्हें केवल अवसर की जरूरत है. ’’
कश्मीर के 14 स्टूडेंट्स की सफलता से कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती भी काफी खुश हैं. महबूबा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI