जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समर जोन, जम्मू प्रांत की कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र JKBOSE कक्षा 10वीं का परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल JKBOSE कक्षा 10वीं के परिणाम में लड़कियों ने 81.02% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 75% रहा है.


JK के एलजी ने ट्वीट कर दी लड़कियों को बधाई


जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय से इस संबंध में ट्वीट कर कहा गया है कि, "मैं जम्मू प्रांत के समर जोन के JKBOSE द्वारा घोषित वार्षिक 10 वीं कक्षा के परिणामों में लड़कों से आगे निकलने के लिए लड़कियों को बधाई देता हूं. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75% रहा, जबकि 81.02% छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. "



इस साल सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी रहा अच्छा


गौतलब है कि इस साल, सरकारी स्कूलों ने भी पिछले साल के 55.88% की तुलना में 67.04% की सफलता दर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है और 11.16% की छलांग दर्ज की है.



JKBOSE कक्षा 10वीं परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर फ्लैश हो रहे रेलिवेंट रिजल्ट पर क्लिक करें.  

  • इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • JKBOSE 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.


ये भी पढ़ें 


WB Civil Services Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस 2021 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट घोषित, चेक करें शेड्यूल


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI