JKBOSE 12th Result 2021: जम्मू एण्ड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन {JKBOSE-जेकेबीओएसई} ने लेह डिविजन के लिए हायर सेकेंड्री पार्ट-2 यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेके बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in पर उपलब्ध है. जो स्टूडेंट्स जेके बोर्ड द्वारा आयोजित लेह डिविजन की 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.जम्मू एण्ड कश्मीर बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे 22 मार्च 2021 को जारी किये. हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी जेकेबीओएसई लेह 12वीं रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं.


जेकेबीओएसई लेह 12वीं रिजल्ट 2021-डायरेक्ट लिंक 


जेकेबीओएसई लेह 12वीं रिजल्ट 2021- ऐसे करें चेक


जिन परीक्षार्थियों ने जेकेबीओएसई लेह 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जेके बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. होम पेज पर ही दिये गये लेह डिविजन 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद खुले नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर व्यू रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही जेकेबीओएसई लेह 12वीं रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा, स्टूडेंट्स अब जेकेबीओएसई लेह 12वीं रिजल्ट 2021 को चेक करें और चाहें तो वे इसका प्रिंट आउट भी ले लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI