J&K 12th Result News: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने मंगलवार को कक्षा 12 के वार्षिक नियमित परीक्षा सत्र 2021 के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें लड़कियों ने सभी स्ट्रीम में बाज़ी मारी है. बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा में कुल 75% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. वार्षिक परीक्षा में कुल 72180 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें 54,075 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस बार लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया है.
लड़कियों ने परीक्षा में लड़कों को पछाड़ दिया. दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 78 दर्ज किया गया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 72 है. गौरतलब है कि कक्षा 12 की परीक्षा पिछले साल 11 नवंबर को शुरू हुई थी और 6 दिसंबर को समाप्त हुई थी. कश्मीर के सरकारी और निजी स्कूलों में नामित 739 परीक्षा केंद्रों में 80,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
पिछले साल जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपनी वार्षिक नियमित 2021 परीक्षा में कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी. यह छूट कोरोना महामारी को देखते हुए दी गई थी और यह कश्मीर और जम्मू संभाग के छात्रों के अलावा लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के लिए भी लागू थी.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह जम्मू कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रोल नंबर व संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः HPBOSE Term 1 Results :हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
IPS Success Story: एक के बाद एक सरकारी नौकरी छोड़ प्रेमसुख बने आईपीएस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI