JKBOSE Board Exam 2020: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जेकेबीओएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को फिर से स्थगित कर दिया है. इससे पहले परीक्षा को 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित किया गया था, जिसे अब अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. जो छात्र कक्षा 10वीं, 11वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक सूचना JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
JKBOSE द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सावधानी के तौर पर 10वीं, 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 31 मार्च से आगे भी स्थगित करने का फैसला किया गया है.
पीएम मोदी ने 14 अप्रैल 2020 तक देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. बता दें कि अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. फिलहाल बोर्ड की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. विश्वविद्यालयों ने अगले नोटिस तक अपने सेमेस्टर परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है. कई राज्यों ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है. स्टूडेंट्स को सलाह है कि वह परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देशभर में मरीजों की संख्या 2,388 हो गई है. वहीं अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 50 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 179 लोग ठीक भी हुए हैं. दुनिया भर में इस संक्रमण की चपेट में अब तक लाखों लोग आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
SBI Junior Associates मुख्य परीक्षा 2020 कोरोना के कारण हुई स्थागित, पढ़ें पूरी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI