JKBOSE 10th, 11th, 12th Date Sheet Released: जम्मू-कश्मीर बोर्ड की दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी कर दी गई हैं. वे छात्र जो इस साल की जेकेबीओएसई की इन क्लासेस की ये परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की सॉफ्ट जोन एरियाज की डेटशीट देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – jkbose.nic.in. यहां से आपको विस्तृत शेड्यूल पता चल जाएगा.


क्या लिखा है नोटिस में


आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के मुताबिक जेकेबीओएसई क्लास दसवीं की परीक्षाएं 09 मार्च 2023 से शुरू होंगे और 05 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. वहीं क्लास ग्यारहवीं के पेपर 06 मार्च 2023 से शुरू होंगे और 19 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. इसी प्रकार जेकेबीओएसई क्लास बारहवीं की परीक्षाएं 08 मार्च से शुरू होंगी और 2 अप्रैल 2023 तक चलेंगी.


कैसे मिलेगी सेंटर की जानकारी


कैंडिडे्टस ये भी जान लें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उन्हें एग्जाम सेंटर की जानकारी मिलेगी. यहां से वे डिटेल जान सकते हैं और परीक्षा में फॉलो किए जाने वाले निर्देशों के बारे में भी पता कर सकते हैं. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कैंडिडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां से ही सूचनाएं एकत्रित करें.


कैसे करें अंतिम समय में एग्जाम की तैयारी



  • अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए जरूरी टॉपिक्स पर फोकस करें और उन्हें प्रायॉरिटी के हिसाब से पढ़ें. ये भी ध्यान रहे कि अगले विषय पर जाने से पहले पिछला टॉपिक पूरी तरह समझ आ जाए.

  • हर सब्जेक्ट को कवर करें और सब को बराबर महत्व देते हुए समय सेट करें. कुल मिलाकर एंड में तनाव से बचने के लिए प्री प्रिपरेशन जरूरी है.

  • कोशिश करें कि स्ट्रेस फ्री रहें, तनाव से चीजें और बिगड़ती हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें और मन में ये बात बैठा लें कि जो तैयारी आप कर चुके हैं उसके अलावा अब कुछ खास नहीं किया जा सकता. इसलिए चिंता करके बात बिगाड़े नहीं बल्कि शांत होकर परीक्षा दें.


यह भी पढ़ें: CAPF में इन पद पर निकली भर्ती, लाखों में है सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI