JKBOSE 11th Datesheet 2020: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ने जारी की 11वीं कक्षा की डेटशीट
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने JKBOSE कक्षा 11 जम्मू डिवीजन की डेटशीट जारी की है. जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE हायर सेकेंडरी पार्ट 1 की परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डेटशीट देख सकते हैं.
JKBOSE 11th Datesheet 2020: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन के लिए कक्षा 11 के लिए रिवाइज्ड डेटशीट डेट शीट जारी की है. JKBOSE ने रेगुलर उम्मीदवारों के लिए वार्षिक सत्र 2020 को रिवाइज्ड कर आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर घोषित किया है. सभी छात्रों और अभिभावकों को संशोधित डेट शीट की जांच करने की सलाह दी जाती है. वार्षिक परीक्षा 20 मार्च को सामान्य अंग्रेजी के पहले पेपर के साथ शुरू होगी. कक्षा 11 की परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी. रिवाइज्ड डेट शीट पर आर्ट्स, साइंस, कोमर्स और होम साइंस स्ट्रीम की तारीखें दी गई हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
JKBOSE 11th Ratesheet 2020 How to Check-जेकेबीओएसई 11वीं डेटशीट ऐसे करें चेक
1: JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं
2: रेगुलर उम्मीदवारों के लिए HSP-I (कक्षा 11 वीं) वार्षिक सत्र 2020 के लिए संशोधित तिथि पत्र पर क्लिक करें
3: एक पीडीएफ स्क्रीन पर सभी रिवाइज्ड तिथियां दिखाई देंगी
4: डेट शीट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें
उम्मीदवार सीधे लिंक का उपयोग करके HSP-l संशोधित डेट शीट भी देख सकते हैं
उम्मीदवारों के लिए HSP-I (11 वीं कक्षा) वार्षिक सत्र 2019 के लिए पहले तारीख 1 नवंबर 2019 को जारी की गई थी. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उनके जेकेबीओएसई कक्षा 11 के प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के पाए जाने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को अपने साथ लेकर जाना ना भूलें.
ये भी पढ़ें:
SSC SR CGL 2020 एडमिट कार्ड हुआ रिलीज, वेबसाइट से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI