JKBOSE Class 12th Jammu/Summer Zone Result 2020 Declared: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जेकेबीओएसई क्लास 12 का समर ज़ोन का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. जिन स्टूडेंट्न ने इस साल परीक्षा दी हो वे जेकेबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.jkbose.ac.in. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुल 77 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने जेकेबीओएसई जम्मू/समर ज़ोन एग्जाम में सफलता पायी है. अगर कुल स्टूडेंट्स की बात करें तो करीब 33,779 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 26,139 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
जेकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का रहा दबदबा –
इस साल जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कही अच्छा रहा. जहां छात्राओं का कुल पास प्रतिशत गया 82 परसेंट वहीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 73 पर सिमट गया. अगर डिवीज़न की बात करें तो इस साल जेकेबीओएसई बोर्ड में 10,563 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए ङैं, 5,714 ने सेकेंड डिवीज़न पायी है और 672 स्टूडेंट्स पास हुए हैं थर्ड डिवीज़न में.
इस बार के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. साइंस में इस बार करीब 26 स्टूडेंट्स ने टॉप पोज़ीशन पायी है और ये सभी सरकारी स्कूलों के हैं. सेकेंड पोज़ीशन भी सरकारी स्कूल के स्टूडेंट ने पायी है. आर्ट स्ट्रीम से 9, कॉमर्स स्ट्रीम से 2 और होम साइंस से 7 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 रैंक होल्डर्स में जगह बनायी है.
ऐसे देखें रिजल्ट –
जेकेबीओएसई 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां जेकेबीओएसई जम्मू एनुअल रेग्यूलर रिजल्ट नाम की टैब होगी, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही कैंडिडेट्स को एक नये पेज़ पर ले जाया जाएगा जहां वे अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रोल नंबर डालकर व्यू रिजल्ट्स पर जाएं आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करियर, बीबीए और एमबीए के बाद मिलेंगे नौकरी के शानदार ऑफर
मार्केटिंग मैनेजमेंट में बनाएं शानदार करियर, मार्केट में नौकरी की हैं भरपूर संभावनाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI