JKBOSE Exams 2024: 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक
JKBOSE Exams 2024 Schedule: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर दिया है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
JKBOSE Class 10 & 12 Exam Schedule Released: जम्मू-कश्मीर बोर्ड का दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो एकेडमिक सेशन 2023-24 की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस महीने में और किस हफ्ते में आयोजित की जाएगी. ऐसा करने के लिए जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jkbose.nic.in. परीक्षा का संभावित समय बताया गया है, सटीक तारीखें रिलीज नहीं हुई हैं.
कब होंगे एग्जाम
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक क्लास 12वीं की परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च महीने के पहले हफ्ते में किया जाएगा. वहीं दसवीं की परीक्षाएं मार्च महीने के दूसरे हफ्ते से आयोजित होंगी. ये शेड्यूल सॉफ्ट जोन के लिए है. वहीं हार्ड जोन की परीक्षाएं अप्रैल 2024 के दूसरे हफ्ते से आयोजित की जाएंगी.
ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- जेकेबीओएसई दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkbose.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर एग्जाम शेड्यूल दिया होगा. ये एकेडमिक सेशन 2023-24 का एकेडमिक कैलेंडर होगा.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी.
- इस फाइल में आप एकेडमिक कैलेंडर चेक कर सकते हैं.
- यहां से इसे देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. इसके साथ ही समय-समय पर जेकेबीओएसई की वेबसाइट भी विजिट करते रहें ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो.
- परीक्षा आयोजित होने के बाद सॉफ्ट और हार्ड दोनों ही जोन का रिजल्ट जून 2024 महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी होगा.
- इस समय तक दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षा के नतीजे रिलीज होने की उम्मीद की जा सकती है.
- लेटेस्ट अपडेट और बदलावों के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें एकेडमिक कैलेंडर.
यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी दे रही है 10 लाख की स्कॉलरशिप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI