JKBOSE 10th, 12th Registration 2023: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने क्लास दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन क्लासेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठा सकते हैं. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब जेकेबीओएसई 10वीं, 11वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के लिए 27 दिसंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए छात्रों को जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jkbose.nic.in.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, "सभी संबंधितों की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं वार्षिक (नियमित) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तारीखें और जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के संघ शासित प्रदेशों की कक्षा 11वीं और 12वीं के नवीनीकरण पंजीकरण रिटर्न की तारीख बढ़ा दी गई है.”
लेट फीस के साथ इस तारीख तक जमा करें फॉर्म
क्लास 10, 11 और 12 के छात्र लेट फीस के साथ अंतिम तारीख के बाद भी फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 700 रुपये लेट फीस चुकानी होगी. लेट फीस के साथ आवेदन 06 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं. 1800 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन 16 जनवरी 2023 तक जमा किए जा सकते हैं. क्लास 11 और 12 के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख भी 16 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है.
ऐसे भरें फॉर्म
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkbose.nic.in पर.
- यहां होमपेज के टॉप पर सबमिशन लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स को स्टूडेंट्स लॉगिन पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
- सब डिटेल भरें और फीस सबमिट करके फॉर्म जमा कर दें.
- आखिर में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI