JKBOSE 12th Result Declared: रितिका शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
जम्मू कश्मीर बोर्ड, समर ज़ोन का क्लास बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है. शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल की आर्ट्स स्ट्रीम की रितिका शर्मा ने टॉप किया है. यहां देखें बाकी टॉपर्स की सूची.
![JKBOSE 12th Result Declared: रितिका शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट JKBOSE Jammu Division Class 12th Result Declared See Topper List Here JKBOSE 12th Result Declared: रितिका शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26031604/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JKBOSE Class 12th Topper’s List: जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल, जीवन नगर की आर्ट्स स्ट्रीम की रितिका शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. इसी तरह तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स पर डालते हैं एक नज़र.
साइंस टॉपर
साइंस स्ट्रीम में पांच स्टूडेंट्स ने 98.60 अंकों के साथ टॉपर्स लिस्ट में पहले पायदान पर जगह बनायी है.
फर्स्ट रैंक
अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मलिक, स्टेंज़िन शराब, तानिया गुप्ता ने एक जैसे अंकों के साथ टॉप किया है. पांचों के ही 98.60 प्रतिशत अंक हैं. इनके कुल अंक हैं 493.
सेकेंड रैंक
हर्षिता शर्मा, रमनदीप सिंह, रिशिका रान्याल, रुशाली शर्मा ने 98.40 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा किया है. इनके कुल अंक हैं 492.
थर्ड रैंक
आयुषी शर्मा, अंबिका केसर, अनुराधा देव, मिताली शर्मा, संजना चिब ने 98.20 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है. तीसरे स्थान के कैंडिडेट्स के कुल अंक हैं 491.
कॉमर्स टॉपर
कॉमर्स में शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल, जीवन नगर के कीर्ति चरण दास ने 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ पहली रैंक पायी है.
फर्स्ट रैंक
कीर्ति चरण दास ने 98.40 अंकों के साथ फर्स्ट रैंक हासिल की है. इनके कुल अंक 492 हैं.
सेकेंड रैंक
दूसरे पायदान पर रहीं मुस्कान गुप्ता 98 प्रतिशत और 490 अंकों के साथ.
थर्ड रैंक
कॉमर्स स्ट्रीम में महक चेत्रि ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ जगह बनाई. साथ ही उनके कुल अंक हैं 489.
आर्ट्स स्ट्रीम
आर्ट्स में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा. पहले दो स्थान पर लड़कियां ही हैं.
फर्स्ट रैंक
रितिका शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ न केवल आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है बल्कि बोर्ड में भी टॉप किया है. उनके कुल अंक 495 हैं.
सेकेंड रैंक
वंशिका सुंबरिया ने 98.60 अंकों के साथ सेकेंड पोजीशन हासिल की है. उनके कुल अंक 493 हैं.
थर्ड रैंक
एस मल्लिकाजुर्न ने 98.20 अंकों के साथ थर्ड रैंक पायी है. उनके कुल अंक हैं 491.
KBC 12: चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)