JKPSC KAS Exam 2021 Today: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (KAS) 2021 की प्रिलिमनरी परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 यानी आज आयोजित कर रहा है. यह JKPSC KAS 2021 भर्ती परीक्षा का पहला चरण होगा, जिसके बाद मेन और फाइनल इंटरव्यू स्टेज कंडक्ट किए जाएंगे. JKPSC KAS 2021 एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है और इसे आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए आयोग कुल 187 खाली पदों पर भर्ती करेगा. एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इन पांच एग्जाम डे गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए.


JKPSC KAS 2021 एग्जाम डे गाइडलाइन्स



  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना चाहिए. निर्देश के अनुसार, एक उम्मीदवार को पहले सेशन के लिए सुबह 8 बजे या उससे पहले और JKPSC KAS 2021 2021 के दूसरे सेशन के लिए दोपहर 12:30 बजे तक या उससे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम हॉल में एंट्री बंद कर दी जाएगी.

  • JKPSC KAS 2021 एडमिट कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के एग्जामिनेशन वेन्यू के एंट्री गेट पर फोटो खिंचवाए जाएंगे, जिसके दौरान उन्हें अपने एडमिट कार्ड को दिखाना होगा. ये प्रैक्टिस JKPSC KAS 2021 प्रिलिमनरी परीक्षा के दूसरे सेशन के लिए भी अनिवार्य है.

  • आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 20 मिनट पहले अपने संबंधित परीक्षा हॉल में बैठे हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि परीक्षा पूरी होने तक किसी भी उम्मीदवार को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा के दिन अपना खुद का नीला या काला बॉलपॉइंट पेन ले जाना होगा. सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और क्म्युनिकेशन डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि परीक्षा परिसर के अंदर सख्ती से प्रतिबंधित हैं. हालांकि, समय का ध्यान रखने के लिए उम्मीदवार कलाई घड़ी अपने साथ रख सकते है.

  • कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के तहत, उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना चाहिए. यह एक महत्वपूर्ण शर्त है जिसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. एग्जाम वेन्यू के एंट्री गेट से लेकर बाहर निकलने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन वेन्यू में एंट्री देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें


KU UG Exam 2021: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी UG परीक्षाएं स्थगित की, ये है बड़ी वजह


JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI