जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने प्रीलिम्स 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. J & K कंबाइंड प्रतियोगी प्रिलिमिनरी परीक्षा अब 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि  JKPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा पहले 11 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.


JKPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि, “कोविज 19 महामारी के कारण, JKPSC की संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021, जो 11 जुलाई को होने वाली थी, अब 24 अक्टूबर2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.”


जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी ही दे सकते हैं परीक्षा


गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए  जेकेपीएससी प्रीलिम्स 2021 आयोजित किया जाएगी. जेकेपीएससी प्रीलिम्स 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जम्मू और कश्मीर का स्थायी निवासी होना चाहिए.


आयोग ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है


जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जेकेपीएससी प्रीलिम्स 2021 पर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है. जिसके मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने सिंगल एप्लिकेशन के लिए अधिक शुल्क जमा कर दिया है वे 25 मई या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में सही अकाउंट डिटेल्स दे दें. अधिक जानकारी जेकेपीएससी की वेबसाइट jkpsc.nic.in से ली जा सकती है.


प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले देंगे मेन एग्जाम और इंटरव्यू


जेकेपीएससी प्रीलिम्स 2021 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.  उम्मीदवारों का सेलेक्शन फाइनल राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेकेपीएससी प्रीलिम्स 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


ये भी पढ़ें


JMI Admission 2021-22: जामिया ने शुरू किए 8 नए कोर्स और चार नए डिपार्टमेंट, एडमिशन प्रोस्पेक्टस भी जारी किया


कोरोना संकट: Tirpura सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया 24 X7 एजुकेशनल चैनल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI