JKSSB Answer Key Out: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Services Selection Board) ने 6 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की जारी जारी कर दी है. बोर्ड ने विभिन्न पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया था. जिसकी अब आंसर की जारी की गई है, परीक्षा की आंसर की आधिकारिक साइट पर जारी की गई है. जिसे उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.  


जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने लेबर इंस्पेक्टर, लेबर ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, जूनियर लाइब्रेरियन, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, मोटर व्हीकल ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर हॉर्टिकल्चर टेक्नीशियन, इलेक्शन असिस्टेंट सहित अन्य पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. जिनकी आंसर की अब उपलब्ध करा दी गई है. उम्मीदवार 16 फरवरी से 19 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक के जरिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आपत्ति दर्ज कराने का अन्य कोई माध्यम नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


JKSSB Answer Key: इस तरह डाउनलोड करें आंसर की



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद आंसर की के लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर लॉगिन करें

  • स्टेप 4: इसके बाद परीक्षा की आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें आंसर की


यह भी पढ़ें-


Bank Jobs 2023: ​बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI