JKSSB Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो सहित 329 पदों पर निकली वैकेंसी
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 329 जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर है.
![JKSSB Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो सहित 329 पदों पर निकली वैकेंसी JKSSB Recruitment 2021: Vacancy for 329 posts including Junior Assistant, Junior Steno, read details JKSSB Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो सहित 329 पदों पर निकली वैकेंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/89fd56de36789237a92b627aa9e2596e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने एनिमल / शिप हसबेंडरी और फिशरी डिपार्टमेंट 329 खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर है.
कुल 329 पदों पर की जाएगी भर्ती
भर्ती विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 04/2021) के अनुसार, JKSSB ने विभाग में कुल 329 वैकेंसी को नोटिफाइ किया है. इन रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट, वेटेरनरी फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, डिप्टी इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए JKSSB वेबसाइट jkssb.nic.in पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ें
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- इस पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से स्नातक और मैट्रिक. विज्ञापन में पोस्ट वाइज स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन दी गई है.
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट, सामान्य प्रशासन विभाग- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ टाइप राइटिंग का ज्ञान जिसमें 35 शब्द प्रति मिनट से कम स्पीड न हो
वेटरनरी फार्मासिस्ट - मैट्रिक विद साइंस
इलेक्ट्रीशियन - निर्धारित लाइसेंस रखने वाले इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई ट्रेंड
जूनियर स्टेनोग्राफर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक टाइप राइटिंग में क्रमशः मिनिमम स्पीड 65 और शॉर्टहैंड में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड
जूनियर ग्रेडर - विज्ञान के साथ मैट्रिक
पीबीएक्स ऑपरेटर - मैट्रिक/एच.एस. मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइन में प्रशिक्षित प्रमाण पत्र.
अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक करें.
सिलेक्शन प्रोसेस
JKSSB एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. इन पदों के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगी. इसमें चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
JKSSB 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे
NBSE Board Result 2021: नागालैंड HSLC और HSSLC रिजल्ट 2021 आज किए जाएंगे घोषित, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)