JKSSB ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, इस सरल तरीके से करें डाउनलोड
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
जेकेएसएसबी यानी जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर के अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित होनी है. इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों से 150 अंकों के 120 सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के तहत से जम्मू और कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 800 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 सी के अनुसार 35,700 से लेकर के 1,13,100 प्रति माह वेतन प्रदान किए जायेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस और मेडिकल एग्जामिनेशन के अनुरूप किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.
एडमिट कार्ड इस प्रकार करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जायें.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- उसके बाद यहां से उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि फिल करके वे लोग इन कर सकते है.
- अब आखिर में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है.
UPSC CSE Interview Schedule जारी, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए ऐसे करें तैयारी, यहां है खास टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI