जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए अंडर ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक, BArch, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन ब्रोशर जारी किया है. गौरतलब है कि जामिया ने 2021-22 सेशन से आठ नए प्रोग्राम्स और चार नए डिपार्टमेंट भी शुरू किए हैं. नए विभागों में डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन,

  डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड Hospice स्टडीज,  डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज और डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट साइंस शामिल हैं.


ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट चेक करें
स्टूडेंट्स  नए कोर्सेस से जुड़ी जानकारी और एडमिशन प्रोस्पेक्टस के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइटjmi.ac.inपर और एग्जाम कंट्रोलर के पोर्टल jmi.ac.inपर पर चेक कर सकते हैं. JMI ई-प्रोस्पेक्टस में आवेदन प्रक्रिया और एडमिशन डेट्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.


जामिया एडमिशन 2021-22: नए कोर्स
1-मास्टर ऑफ डिजाइन इन द फैक्लटी ऑफर आर्किटेक्चर
2-बीए(ऑनर्स) फ्रेंच एंड फ्रेंकोफोन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन Studies
3- बीए(ऑनर्स) स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज
4- MSc एनवायरमेंट साइंस एंड मैनेजमेंट
5-MA मास मीडिया (हिंदी) इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी
6- पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्टडीज इन द डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश
7- पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी
8 MBA (हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)


आवेदन पत्र 30 जून तक जमा किए जा सकते हैं
जामिया के एक बयान में कहा गया है कि नए कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 जून, 2021 तक जमा किया जा सकता है. फॉर्म भरने में अगर किसी तरह की कोई गलती हो गई है तो विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स को 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच आवेदन पत्र को मॉडिफाई करने की भी अनुमति दी है.
 
बता दें कि विश्वविद्यालय 134 पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करेगा.प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से 28 अगस्त के बीच होनी है. जामिया 15 जुलाई से प्रवेश पत्र जारी करेगा. 


ये भी पढ़ें


Bihar Health Department Recruitment 2021: जूनियर रेजिडेंट के 1430 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स


PSEB 8th 10th Result 2021: पंजाब बोर्ड 10वीं और 8वीं क्लास रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI