Jamia Registration 2024 Documents Needed: जामिया मिलिया इस्लामिया के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. वे कैंडिडेट्स जो यहां के अलग-अलग कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन करने जा रहे हों, वे पहले समझ लें कि रजिस्ट्रेशन के समय किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इन्हें पहले से तैयार कर लें. फोटो साइज क्या होना चाहिए, किस फॉरमेट में तस्वीर लगेगी, ये सब जानकारियां आप यहां पा सकते हैं.
आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
जेएमआई के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनकी लिस्ट इस प्रकार है.
एक वैलिड आईडी
एक्टिव फोन नंबर
स्कैन्ड फोटोग्राफ
स्कैन्ड सिग्नेचर
क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग डिटेल्स.
ये भी ध्यान रहे कि जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आप रजिस्ट्रेशन के समय फॉर्म में मेंशन करते हैं, वह एडमिशन प्रोसेस पूरा होने तक एक्टिव रहना चाहिए. आपसे कम्यूनिकेशन इन्हीं दोनों माध्यमों के द्वारा किया जाएगा. इसलिए फोन नंबर भी एक्टिव रहे और ईमेल आईडी भी काम करे, इस बात का ध्यान रखें.
फोटो और सिग्नेचर
ये भी जान लें कि आवेदन के समय आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर जेपीईजी फॉरमेट में अपलोड करनी है. साइज की बात करें तो स्कैन्ड फोटो और स्कैन्ड सिग्नेचर दोनों का ही साइज 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए. तस्वीर और साइन दोनों का बैकग्राउंड व्हाइट होनी चाहिए. साइन करने के लिए ब्लैक पेन का इस्तेमाल करें. इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको आवेदन के समय समस्या नहीं आएगी.
कर लें क्रॉस चेक
एक बार फॉर्म पूरा भर जाए और सारे डॉक्यूमेंट्स से लेकर, फोटो, सिग्नेचर और फीस जमा करने का काम पूरा कर लें तो इसे सबमिट करने से पहले एक बार ठीक से चेक कर लें. यूनिवर्सिटी फॉर्म एडिट करने का मौका देती है लेकिन आवेदन के समय गलतियां ना हों तो बेहतर है. इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें, ये आगे काम आएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar STET 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI