JMI Admission 2024: जामिया में चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए एलिजबिलिटी से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
JMI Registration 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. जानिए किस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं साथ ही दूसरे जरूरी डिटेल.
JMI Registration 2024 Important Update: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. 20 फरवरी के दिन एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया था. वे कैंडिडेट्स जो यहां के किसी भी यूजी या पीजी कोर्स में प्रवेश चाहते हों, वे फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 मार्च 2024. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. पीएचडी प्रोग्राम को छोड़कर सभी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. यहां पढ़िए एडमिशन से जुड़े जरूरी डिटेल.
ये है वेबसाइट
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को जेएमआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jmicoe.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और कोर्सेस से संबंधित कोई भी डिटेल भी पता किया जा सकता है. इसके साथ ही कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं – jmi.ucanapply.com.
कैसे होगा सेलेक्शन
जेएमआई के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को कोई न कोई एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. जैसे सीयूईटी यूजी, सीयूईटी पीजी या दूसरे नेशनल लेवल के एग्जाम जैसे जेईई, नीट. इसके अलावा यूनिवर्सिटी अपने खुद के भी एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराती है जो 25 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे. इनका डिटेल आप वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
यूजी प्रोग्राम में आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. पीजी प्रोग्राम के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिर्सिटी से यूजी परीक्षा पास की हो. इसके अलावा एंट्रेंस एग्जाम पास करना मेंडेटरी है.
शुल्क कितना लगेगा
आवेदन करने के लिए शुल्क कोर्स के मुताबिक लगता है. जैसे मास कम्यूनिकेशन, मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी, डेंट्रिस्ट्री और लॉ कोर्सेस के लिए शुल्क 700 रुपये है. वहीं दूसरी फैकल्टी, सेंटर, बीटेक, बी आर्क के लिए शुल्क 500 रुपये है.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI