JMI Exam 2021: जेएमआई सेमेस्टर एग्जाम 2021 ओपन बुक फॉर्मेट में किए जाएंगे आयोजित, यूनिवर्सिटी ने जारी की गाइडलाइन्स
JMI Exam 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा JMI सेमेस्टर परीक्षाएं 2021 ओपन बुक फॉर्मेट में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है.
जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 जल्द ही ओपन बुक फॉर्मेट में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. बता दें कि विश्वविद्यालय ने जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं.स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.inपर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
यूनिवर्सिटी मॉक टेस्ट भी करेगी आयोजित
गौरतलब है कि जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए छात्रों को ओपन-बुक फॉर्मेट पर ओरिएंटेशन देने के लिए यूनिवर्सिटी एक मॉक टेस्ट का भी आयोजन करेगा. परीक्षा केवल इवन सेमेस्टर स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित हैं. छात्र ध्यान रखें कि एक घंटे का मॉक एग्जामिनेशन अनिवार्य है और इसके सफल समापन के बाद ही उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
जामिया सेमेस्ट परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स
1-प्रत्येक स्टूडेंट के लिए एक घंटे का मॉक टेस्ट अनिवार्य है.
2- मॉक टेस्ट पूरा होने के बाद ही छात्रों को जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
3- आंसर बुकलेट को अपलोड करने के लिए एक घंटे सहित सेमेस्टर परीक्षा की अवधि चार घंटे की होगी.
4- आंसर शीट केवल PDF फॉर्मेट में ही अपलोड की जाएगी.
5- दिव्यांग स्टूडेंट्स को परीक्षा पूरी करने के लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा.
जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 की तारीख नहीं की गई है घोषित
बता दें कि जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 की तारीख और कार्यक्रम की ऑफिशियल सूचना अभी जारी नहीं की गई है. वहीं लेफ्ट-एफिलिएटेड ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने मौजूदा कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की है. हालांकि विश्वविद्यालय ओपन-बुक फॉर्मेट में परीक्षा जारी रखेगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

