JMI Placement: जामिया के MSc BFA स्टूडेंट्स के पहले बैच को मिला 100% प्लेसमेंट
JMI Placement: जामिया मिलिया इस्लामिया या JME के एमएससी बैंकिंग और फाइनेंशियल एनालिटिक्स (BFA) प्रोग्राम के छात्रों के पहले बैच को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है. जामिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 41 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई कंपनियों ने भाग लिया था.
कोरोना संक्रमण महामारी ने देश की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा दिया है. इस महामारी का हर क्षेत्र पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. कई लोगों की नौकरियां तक छूट गई हैं. लेकिन इस संकट काल में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राहत की खबर आई है. दरअसल जामिया के एमएससी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स (बीएफए) प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के पहले बैच को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है.
ऑन-कैंपस इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई कंपनियों ने लिया भाग
जामिया द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, 41 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई कंपनियों ने भाग लिया था. सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए, इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर हलीमा सादिया रिज़वी ने जोर देकर कहा कि ये सब यूनिवर्सिटी प्लेमेंट सेल, इकोनॉमिक्स एंड कंप्यूटर साइंस एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर्स और कोऑर्डिनेटर्स के संयुक्त प्रयासों के कारण संभव हो पाया है.
तीन छात्रों को 6.25 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला
विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार, दो प्रतिष्ठित कंपनियों, Phronesis Partners और Cians Analytics ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए इंटरव्यू कंडक्ट किए थे. सियान्स एनालिटिक्स में जहां तीन छात्रों को 6.25 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चुना तो वहीं तीन स्टूडेंट्स को फ्रोनेसिस पार्टनर्स में 5 लाख रुपये प्रति वर्ष ऑफर किया गया.
कई अन्य कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की पेशकश की
इनके अलावा कंपनियों जैसे एक्ससीडेन्स, बाईजूस और कई अन्य ने भी 2019-21 के इस बैच के लिए प्लेसमेंट का ऑफर दिया है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के हेड और फैकल्टी मेंबर्स के अथक प्रयासों की काफी प्रशंसा की और सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को भी बधाई दी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI