जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के छात्रों द्वारा बनाई गई एक फिल्म को एल'एज डी'ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में पुरस्कृत किया गया है. विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बताया कि फिल्म को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार मिला है.
पंजाब की परिस्थितियों पर आधारित है फिल्म 'ढाई पहर'
जनसंचार में एम ए के छात्रों अमाल देवसिया, दानिश काजी, जमशेद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत ने फिल्म 'ढाई पहर' का निर्देशन किया है. यह फिल्म 1990 के दशक की पंजाब की परिस्थितियों पर आधारित है.
फिल्म ने 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार जीता है
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, 'जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के एजेके जन संचार एवं शोध केन्द्र (एजेकेएमसीआरसी) की छात्र फिल्म 'ढाई पहर' ने एल'एज डी'ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' का पुरस्कार जीता है.'
फिल्म का निर्माण कोविड-19 महामारी के दौरान किया गया है
यह फिल्म कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसे समय में बनाई गई थी जब बाहरी स्थानों तक पहुंच सीमित थी और पंजाब को दिल्ली और उसके आसपास बनाया जाना था. LIAFF का उद्देश्य एक ऐसी फिल्म संस्कृति विकसित करना है जो क्रॉस-कल्चर इनोवेशन को प्रेरित करती है और एक साथ लाती है जो मनोरंजन और सेवाओं के साथ लोगों के जीवन को समृद्ध करती है और जो सूचित, शिक्षित और मनोरंजन करती हैं. इस फिल्म को काफी सराहा गया है और प्रस्तुतिकरण की तारीफ की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi Police Constable PET PMT 2021: पीईटी और पीएमटी की तारीखें घोषित, 28 जून को है फिजिकल टेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI