JNU Admission: आज जारी होगी जेएनयू स्नातक एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स
JNU Merit List: मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक सीटों को लॉक कर सकते हैं.
![JNU Admission: आज जारी होगी जेएनयू स्नातक एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स JNU 2nd merit list 2022 for Jnu UG admissions to be out at jnuee.jnu.ac.in JNU Admission: आज जारी होगी जेएनयू स्नातक एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/50911a429cb28691bbe77eb602d6dc061666861135848552_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JNU Merit list 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) आज 26 अक्टूबर को CUET के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा. जिन लोगों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे jnuee.jnu.ac.in पर मेरिट सूची देख सकते हैं. स्नातक प्रवेश के लिए जेएनयू द्वितीय मेरिट सूची 2022 आज 26 अक्टूबर को jnuee.jnu.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी.
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक सीटों को लॉक कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों के प्रवेश/पंजीकरण का सत्यापन 1 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है. अंतिम मेरिट सूची 9 नवंबर, 2022 को जारी की जाएगी और अंतिम सूची के तहत सीटों के लिए पंजीकरण और शुल्क का भुगतान 9 नवंबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा. एडमिशन का सत्यापन 14 नवंबर को किया जाएगा. नए बैच की कक्षाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी.
जिन उम्मीदवारों ने जेएनयू में बीए (ऑनर्स), बीएससी आयुर्वेद बायोलॉजी में एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी, सीओपी प्रोग्राम में आवेदन किया था, लेकिन उन्हें पहली मेरिट लिस्ट में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे अब अपनी सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं.
जेएनयू यूजी 2022 - महत्वपूर्ण तारीखें
- पहली मेरिट सूची - 20 अक्टूबर
- सीटों को लॉक करना - 20 से 23 अक्टूबर तक
- दूसरी मेरिट सूची - 26 अक्टूबर
- सीटों को लॉक करना - 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक
- तीसरी मेरिट सूची - 30 अक्टूबर
- सीटों को लॉक करना - 30 से 31 अक्टूबर तक
जेएनयू यूजी 2022 सेकेंड मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर, मेरिट लिस्ट 2 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी भरें
- जेएनयू द्वितीय मेरिट सूची 2022 स्क्रीन पर दिखेगी
- अपना नाम और रोल नंबर खोजें और मेरिट लिस्ट को सेव करें
- डाउनलोड करें और सीट आवंटन का प्रिंटआउट लें
यह भी पढ़ें-
SSC MTS Final Result 2020: SSC ने एमटीएस फाइनल के नंबर किए जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)