JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जल्द ही स्नातक (यूजी) में प्रवेश के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने वाला है. जो उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) में शामिल हुए थे और जिन्होंने प्रवेश के लिए जेएनयू को चुना है, वे आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस साल, जेएनयू सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2022 के माध्यम से विश्वविद्यालय में एडमिशन कर रहा है.
जेएनयू के उप रजिस्ट्रार, एडमिशन, जगदीश सिंह ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 की घोषणा के बाद, हम प्रवेश शाखा डेटा, एनटीए द्वारा दी गई उम्मीदवारों की जानकारी को चैक कर रहे हैं. जेएनयू जल्द ही एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जेएनयू वेबसाइट पर पोर्टल खोलेगा ताकि छात्र एडमिशन फीस का भुगतान करके आवेदन पत्र भर सकें.
जेएनयू में प्रवेश एनटीए स्कोर के माध्यम से तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 90 विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए CUET UG 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की है. विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर का इस्तेमाल करके सीयूईटी यूजी 2022 रैंक सूची तैयार करेंगे. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मेरिट सूची भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी, जो सीयूईटी-यूजी स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी निजी काउंसलिंग के बारे में फैसला करेंगे.
डीयू ने एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है
एनटीए ने उन उम्मीदवारों के परिणाम को भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के साथ शेयर किया है जहां के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहले ही 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2022 आवेदन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर स्नातक (UG) कार्यक्रमों में DU एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IIT Kanpur News: टॉप 100 जेईई एडवांस छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति देगा आईआईटी-कानपुर
Amrita Vishwa Vidyapeetham ने संस्कृत में शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI