JNU Admission 2022 : जेएनयू में पीजी कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
JNU Admission 2022 : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए अपने MA, MSc और MCA कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (JNU Admission Registration) शुरू किया है.
JNU Admission 2022 : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि जेएनयू में इस साल एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट -पोस्टग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी 2022 के आधार पर हो रहा है. जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पीजी कोर्सों (PG courses) में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए अपने MA, MSc और MCA कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (JNU Admission Registration) शुरू की गई है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अपना सीयूईटी पीजी (CUET PG) आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा. जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा पास की है वे ही आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जेएनयू पीजी एडमिशन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजस्ट्रेशन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग (पीडब्ल्यूडी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि विदेशी नागरिकों को 2392 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले छात्र जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Applications are inviting for M.A/M.Sc/MCA through CUET-PG के लिंक पर क्लिक करें.
- अब New Registration पर क्लिक करें.
- अब CUET PG एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें.
- ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
ये भी पढ़ें-
BPSC Results 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट
रिज्यूम अपडेट कर लें: 5G से खुलेगी किस्मत की चाबी, 45 हजार नौकरी आने वाली हैं!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI