JNU MBA Admission 2023 Registration Begins: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है. वे कैंडिडेट्स जो जेएनयू से मास्टर इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. ये प्रवेश अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए हैं. यहीं एमबीए प्रोग्राम संचालित किया जाता है. एमबीए के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं और कैंडिडेट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


जेएनयू के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jnuee.jnu.ac.in. ये भी जान लें कि जेएनयू के एमबीए प्रोग्राम के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने कैट परीक्षा पास कर ली है. कैट स्कोर 2022 के तहत ही आवेदन किए जा सकते हैं.


ये है लास्ट डेट


जेएनयू के एबीवीएसएमई में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को 15 मार्च 2023 के पहले अप्लाई कर देना है. इस तारीख के बाद आवेदन नहीं किए जा सकते. ये भी जान लें कि एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क भरना होगा.


कैसे होगा चयन


एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन कैट 2022 स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnuee.jnu.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर MBA Admission नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • यहां रजिस्ट्रेशन कराएं और एप्लीकेशन भरें.

  • अगले चरण में एप्लीकेशन फीस भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.


इस डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे JEE Main परीक्षा के एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI