एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JNU और जम्मू यूनिवर्सिटी भी शुरू करेगी ऑनलाइन कक्षाएं, Lockdown में भी छात्र कर सकते हैं पढ़ाई
जेएनयू में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने लिए दिया गया आदेश तो वहीँ जम्मू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा की हुई शुरुआत. स्टूडेंट्स लॉक डाउन में पूरा करें अपना पाठ्यक्रम
JNU Online Education 2020: देश भर में चल रहे लॉक डाउन से छात्रों का कम से कम नुकशान हो इसके लिए सभी स्तर से प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो. एस जगदीश कुमार ने पिछले दिनों जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों तथा डीन के साथ डिजिटल माध्यम से बातचीत किया.
डिजिटल माध्यम से हुई इस बातचीत में जेएनयू के रेक्टर-2 प्रो.सतीश चन्द्र गारकोटी, वित्त अधिकारी प्रो. हिरामन तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. डिजिटल माध्यम से हुई इस बातचीत में यह निश्चित किया गया कि ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अब सभी लोग छात्रों को शिक्षा प्रदान करेंगे. ऐसा करने से विश्वविद्यालय की अकादमिक व्यवस्था को सुधारा जा सकता है. इसी कड़ी में सभी डीन को निर्देशित किया गया कि वे सभी घर से ही छात्रों के साथ अकादमिक गतिविधियों को पूर्ण करने सहयोग प्रदान करें.
जम्मू विश्वविद्यालय ने भी शुरू किया ऑनलाइन पढ़ाई
जम्मू विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन में भी अपने छात्रों को ऑनलाइन मोड के द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहा है. इस कार्य के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी अपने छात्रों को लाइब्रेरी में उपलब्ध सभी ई-कन्टेंट की रिमोट एक्सेस सुविधा प्रदान कर रही है.
शिक्षक भी घर से ही अपना सब कार्य कर रहे हैं और पाठ्य क्रम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए जेयू के कुछ शिक्षक तो छात्रों को अपना लेक्चर ईमेल के द्वारा भेज रहे हैं तो वहीँ कुछ शिक्षक अपना लेक्चर वीडियो के माध्यम से वाट्सऐप अथवा अन्य मीडिया के माध्यम से छात्रों को भेज रहे हैं.
इस मामले में जेयू के ऑफिसियल वक्ता डॉक्टर विनय थुस्सू ने जानकारी दिया कि विश्वविद्यालय के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय सभी संभव प्रयास कर रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion