Jawaharlal Nehru University Entrance Examination 2020: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University -JNU) में किसी भी एक विषय से एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए अब एक ही प्रवेश परीक्षा (JNU Common Entrance Exam) आयोजित की जायेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी एक नोटिस के माध्यम से दी है. आपको बतादें कि अभी तक इसके लिए अलग –अलग प्रवेश परीक्षाएं होती रहीं हैं.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय {जेएनयू} में एमफिल व पीएचडी में एडमिशन के लिए अलग –अलग सीटें निर्धारित हैं. साथ ही अभी तक दोनों कोर्सेस {MPhil, Ph.D} के लिए अलग – अलग एंट्रेंस एग्जाम भी हुआ करते थे. परन्तु अब NTA ने एमफिल-पीएचडी में दाखिले के लिए किसी भी एक कार्यक्रम या विषय की कॉमन परीक्षा (JNU Entrance Exam) कराने का फैसला लिया है.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जो कैंडिडेट्स एक ही फील्ड में दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया है तो वे एक ही दिन एमफिल और पीएचडी के लिए आयोजित होने वाली कॉमन प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों को दोनों कोर्सेस के प्रवेश के लिए माना जायेगा. इसका मतलब यह हुआ कि जो कैंडिडेट्स एक ही विषय के लिए दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं उनके द्वारा प्राप्त अंकों को दोनों पाठ्यक्रमों के लिए बनाई गई अलग –अलग मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा. हालाँकि यह केवल उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए लागू होगा जिन्होंने दोनों पाठ्यक्रमों का विकल्प चुना है.
बता दें कि इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना एनटीए-जेएनयू परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट, jnuexams.nta.nic.in पर उपलब्ध है. सभी कैंडिडेट्स वहां से देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI