JNU New Courses 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी {JNU} रीजनल भाषा में गैर तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. अगर वह ऐसा करता है तो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश का ऐसा पहला संस्थान बन सकता है जो नॉन टेक्नीकल कोर्सेस क्षेत्रीय भाषा में शुरू करेगा.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अध्ययन करने के लिए एक शीर्ष समिति का गठन किया है. यह शीर्ष कमेटी राजनीतिक विज्ञान, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों जैसे विषयों को क्षेत्रीय भाषाओं में करने के लिए तौर-तरीकों पर काम कर रही है. ये कोर्सेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ऑफर किए जा सकते हैं.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय भाषा में पाठ्यक्रम की पेशकश के बारे में चर्चाएं अभी चल रही हैं, हालांकि अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय {जेएनयू} पहले इन नॉन टेक्नीकल कोर्सेस को हिंदी माध्यम में शुरू करने की सोच रहा है. इसके बाद इसका अन्य भाषाओं में विस्तार किया जायेगा. जेएनयू आने वाले वर्षों में, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों को बढ़ाने की भी योजना बना रहा है.
जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को नई दिल्ली के दक्षिणी भाग में 1969 में स्थापित किया गया था.यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह भारत का अग्रणी विश्वविद्यालय है तथा शिक्षण और शोध के लिए एक विश्व- प्रसिद्ध केंद्र है. जेएनयू विदेशी भाषाओं में पांच वर्षीय एकीकृत एमए पाठ्यक्रम संचालित करने वाला पहला विश्वविद्यालय था.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इसी के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI