JNU PhD 2022 Entrance Exam: JNU पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
JNU PhD Exam 2022: जो उम्मीदवार जेएनयू से पीएचडी करना चाहते हैं वह आधिकारिक साइट पर जाकर पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
JNU PhD Exam 2022 Registration: पीएचडी करने के सपने को साकार करने का समय आ गया है. उम्मीदवार जो पीएचडी करने की चाहत रखते हैं उनके पास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का शानदार मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jnuexams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एनटीए ने 20 नवंबर 2022 तय की है. जबकि परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर 2022 से कराया जाएगा. ये परीक्षा 10 दिसंबर तक चलेंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आवेदन पत्र को ध्यान से भरें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया है. जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT मोड) में कराया जाएगा. ,परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) का जवाब देना होगा. इस परीक्षा की अवधि कुल तीन घंटे की होगी. उम्मीदवार ध्यान दें की परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के लिए एनटीए समय से एडमिट कार्ड जारी कर देगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jnuexams.nta.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: फिर नीचे स्क्रॉल करें और “JNUEE PhD 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें फिर साइन इन करें
- स्टेप 4: फॉर्म भरें, फीस का भुगतान करें और दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 5: फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस! इस बैंक में निकली कई पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI