JNU की कैंपस में कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने की योजना, Alumni से मांगा फाइनेंशियल सपोर्ट
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जेएनयू द्वारा कैंपस में कोविड हेल्थ केयर सेंटर स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है. वहीं इस योजना को पूरा करने के लिए जेएनयू ने अपने पूर्व छात्रों से आर्थिक मदद की अपील की है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) अपने परिसर में एक कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहा है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जेएनयू ने अपने एलुमिनी से फाइनेंशियल सपोर्ट मांगा है. वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार ने कहा कि पूर्व छात्रों को सभी स्टेकहोल्डर्स, विशेष रूप से छात्रों को सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रदान करने के जेएनयू के प्रयासों का हिस्सा होना चाहिए.
कुलपति ने पूर्व छात्रों से आर्थिक मदद की अपील की
कुलपति ने कहा कि, पूर्व छात्र किसी भी रूप में मदद कर सकते हैं. इसके तहत वे एक दिन का वेतन या फिर एक निश्चित धनराशि मदद के तौर पर दे सकते हैं. इसके साथ ही एलुमिनी जेएनयू के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,मास्क, सेनेटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर भी डोनेट कर सकते हैं.
कोविड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन
कुमार ने ये भी बताया कि जेएनयू प्रशासन ने हाल ही में एक कोविड रिस्पांस टीम का गठन किया है. ये टीम प्रभावित रेजिडेंट्स को सहायता प्रदान करने और कैंपस में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
महामारी के मद्देनजर JNU के स्वास्थ्य ढांचे को अपग्रेड करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि हालांकि, परिसर में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसके मौजूदा बुनियादी ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है. इसलिए, जेएनयू ने हमारे हेल्थ सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा अपग्रेड करने और एक वेल इक्विप्ड COVID स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने की योजना बनाई है, जिसके लिए काफी वित्तीय सहायता की आवश्यकता है."
वाइस चांसलर ने आगे कहा, "जैसा कि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह महामारी आने वाले कुछ समय तक जारी रहेगी इस कारण परिसर के मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत करने की तत्काल आवश्यकता है."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI