JNU Recruitment Exam Date: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने गैर-शिक्षण पद के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा की परीक्षा तारीख जारी कर दी है। इन पद पद के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in चेक कर सकते हैं.


ये परीक्षा जूनियर असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, खलासी, असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट, जूनियर ऑपरेटर, मेस हेल्पर, कुक, स्पोर्ट्स असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर, जूनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, लिफ्ट ऑपरेटर आदि पद पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. नोटिफिकेशन में दिए गए पद के अलावा अन्य बचे हुए पद के लिए परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी.


सीबीटी मोड में होगी परीक्षा


जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, मैथमेटिकल एबिलिटी एन्ड कंप्यूटर अवेयरनेस पर सीबीटी मोड में एग्जाम आयोजित होगा. अभ्यर्थी परीक्षा हिंदी और इंग्लिश किसी भी एक भाषा में दे सकेंगे. जल्द ही परीक्षा के दिन, समय, परीक्षा स्थान, निर्देश और अन्य जानकारी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.  जिसकी जानकारी नोटिस के जरिए दे दी जाएगी. एग्जाम में शामिल होने जाने वाले उम्मीदवार किसी जानकारी के लिए एनटीए हेल्प डेस्क 011-69227700 और 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार मेल के जरिए jnursupport@nta.ac.in भी समाधान पा सकते हैं.


कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर, “गैर-शिक्षण पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा - 2023” पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें या इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 5: इसके बाद अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार फाइल को डाउनलोड करें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- ​ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती, सैलरी मिलेगी 78 हजार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI