जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने क्लियर कर दिया है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नही बढ़ाई जाएगी. दरअसल फीस बढ़ाए जाने संबंधित कई फर्जी सर्कुलर इंटरनेट पर जारी हो रहे थे. इसी को लेकर जेएनयू ने स्पष्टीकरण दिया है. वहीं कोरोना संक्रमण की भयानकर रफ्तार को देखते हुए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी 16 मई तक रोक दिया गया है.
इंटरनेट पर फीस से संबंधित फेक सर्कुलर हो रहे हैं जारी
गौरतलब है कि जेएनयू द्वारा फीस को लेकर ये स्पष्टीकरण इसलिए दिया गया है क्योंकि इन दिनों इंटरनेट पर सेमेस्टर परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस और तारीख को लेकर कई फेक सर्कुलर और इंफॉर्मेशन वायरल हो रहे हैं. जेएनयू स्टूडेंट्स को एग्जाम और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.inपर विजिट करने की सलाह दी गई है.
जेएनयू ने नोटिस भी जारी किया है
जेएनयू ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 16 मई तक रोक दिया गया है."
जेएनयू ने फेक न्यूज को फॉलो न करने के लिए सख्त निर्देश
विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य स्रोतों द्वारा दी गई किसी भी जानकारी को फॉलो नहीं करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.विश्वविद्यालय के बयान में यह भी कहा गया है कि स्कूल, सेंट्रस या स्पेशल सेंट्रस, जहां अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं वे बिना रजिस्ट्रेशन के इन छात्रों के लिए अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन टीचिंग जारी रह सकती है.
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब जेएनयू ने विंटर सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया को रोक दिया है. इससे पहले 28 अप्रैल को विश्वविद्यालय ने कहा था 8 मई को आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI