जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सभी हितधारकों से नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित गतिविधियों के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की है. विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के विरोध धरने या सामूहिक सभाओं पर प्रतिबंध है. प्रशासन ने कहा कि वह परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा.


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरफ से एक अपील की गई है. रजिस्ट्रार की ओर से जारी पत्र में नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों की तरफ से आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखते हुए परिसर के सभी स्टेकहोल्डर से किसी भी प्रकार की सभाओं में भाग लेते समय परिसर में अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.






प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर प्रदर्शन पर रोक 


अपील में आगे कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी स्टेकहोल्डर ध्यान रखें कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन/धरना/सामूहिक सभा पर रोक है. इसमें कहा गया है कि शांतिपूर्ण और अनुशासित परिसर को बनाए रखने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है. अगर कोई अनधिकृत गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो कृपया तुरंत सुरक्षा शाखा को सूचित करें. प्रशासन परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाएगा. इसलिए कोई भी छात्र, शिक्षक, एम्प्लॉय किसी भी तरह की अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल ना हो.


यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट मामले में कम होती नहीं दिख रही छात्रों की मुश्किलें, नहीं मिले इन सवालों के जवाब, अगली सुनवाई 22 को


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI