नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ के चुनाव आज होंगे और इसके परिणाम दो दिन बाद घोषित किये जाएंगे. मतदान दो चरणों में सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. मतगणना आज रात 9 बजे से की जाएगी. चुनाव परिणाम 8 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि केंद्रीय पैनल के महासचिव, उपाध्यक्ष व उपसचिव पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में भाग्य अजमा रहे हैं. इसमें अध्यक्ष पद पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि महासचिव पद ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के खाते में आया है. साथ ही एसएफआई, डीएसफ, और एआईएसएफ गठबंधन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार आयोजित होने जा रहे चुनाव में गठबंधन का चेहरा बदल गया है.
एसएफआई से आईसी घोष अध्यक्ष पद पर मैदान में हैं, जबकि आइसा के सतीस चंद्र यादव महासचिव, डीएसफ के साकेत मून उपाध्यक्ष व एआईएसएफ के मोहम्मद दानिश सह सचिव पद से मैदान में हैं. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने मनीष जागिंड को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि श्रृति अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, महासचिव पद के लिए सबरीश पीए और सहसचिव सुमंत साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.
छात्र राजद दल ने अध्यक्ष पद पर प्रिंयका भारती और उपाध्यक्ष पद पर ऋषिराज यादव को उम्मीदवार बनाया है. बिरसा आंबेडकर फूले छात्र संगठन (बाप्सा) ने अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सुना और महासचिव पद पर वसीम आर एस को मैदान में उतारा है. एनएसयूआई के प्रशांत कुमार व निर्दलीय राघवेंद्र मिश्रा अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में हैं. छात्रसंघ के इस चुनाव में वाम गठबंधन, बाप्सा, एबीवीपी, छात्र राजद, एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन सिर्फ वाम गठबंधन व एबीवीपी ने ही केंद्रीय पैनल के चारों पदों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अन्य ने अध्यक्ष पदों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
यह भी पढ़ें-
अंतरिक्ष विज्ञान में इतिहास रचेगा भारत, 7 सितंबर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चांद पर उतरेगा चंद्रयान-2
चंद्रयान-2: चुनौतियों से लेकर कामयाबी तक, एक क्लिक में जाने A टू Z जानकारी
भारत के लिए क्या है Chandrayaan-2 अभियान का महत्व ? जानिए कैसे दुनिया में इतिहास रचेगा देश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI