जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, या जेएनयू, ने विंटर सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. शीतकालीन सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार 27 अप्रैल से शुरू होने वाला था. लेकिन मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विंटर सेमेस्टर 2021 के लिए नए छात्रों (मॉनसून सेमेस्टर 2020 के लिए पंजीकृत) के ऑनलाइन पंजीकरण पर 7 मई तक रोक लगा दी गई है. ये प्रक्रिया अब 8 मई को शुरू होगी.
वहीं विश्वविद्यालय ने शीतकालीन सेमेस्टर को स्थगित किए जाने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि वह आगे की स्थिति की समीक्षा करेगा तब तक विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की तारीख 8 मई होगी.
जेएनयू ने सख्त गाइडलाइन्स भी जारी की हैं
जेएनयू ने कैंपस में कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए सख्त दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इन गाइडलाइन्स के तहत सेंट्रल लाइब्रेरी को बंद कर दिया गया है और छात्रावास के निवासियों को सलाह दी गई है कि यदि संभव हो तो अपने घर लौट जाएं. जेएनयू ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बीच परिसर में कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
कैंपस में बेवजह आवाजाही पर लगाई गई रोक
जेएनयू रजिस्ट्रार प्रो. अनिबर्बान चक्रवर्ती की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस दौरान छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आवासीय परिसर में रहने वाले परिवारों के कैंपस में प्रवेश करने पर रोक रहेगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रकार की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
जेएनयू में 3 दिन का टीका शिविर का आयोजन किया गया है
वहीं जेएनयू में 45 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने के लिए कैंपस में 3 दिन का टीका शिविर आयोजित किया गया है. कैंपस में 29, 30 अप्रैल और 1 मई को शिविर लगाया गया है. बता दें कि टीका लगवाने के लिए पहले जेएनयू सिक्योरिटी अधिकारी के पास रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. रजिस्ट्रास प्रो अनिर्बान ने इस संबंध में मंगवार को नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें
PPSC CCE फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, आयोग की इस वेबसाइट पर चेक करें डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI