नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यलाय (जेएनयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 97 पदों पर बहाली निकली है. इस संबंध में जेएनयू के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जेएनयू की वेबसाइट पर किए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है.


क्या है योग्यता-
कैंडिडेट ने मास्टर डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो


नेट एग्जाम क्वालिफाई किया हो


इसके बाद अगर कैंडिडेट ने दुनिया के किसी भी टॉप 500 रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय से पीएचडी की है तो वह भी अप्लाई कर सकते हैं. यह रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन, एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी या क्यूएस रैंकिंग की होनी चाहिए.


पिछले साल यूजीसी ने एक आदेश जारी कर कहा था कि जो भी कैंडिडेट पीएचडी हैं उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर्स की बहाली में लिखित परीक्षा की छूट मिलेगी. उन्हें सिर्फ इंटरव्यू में प्राप्त नंबर के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. हालांकि, पीएचडी धारकों के लिए इंटरव्यू में बेहतर परफॉर्म करना नौकरी के लिए बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ें-

गांधीनगर सीट से अमित शाह ने नामांकन दाखिल किया, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे भी रहे मौजूद

जेएनयू देशद्रोह केस: कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्जशीट को लेकर अब केजरीवाल सरकार से कोर्ट पूछेगा सवाल

अरुण जेटली के लेटर हेड पर 20 करोड़ की ठगी, मामला दर्ज

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI