JNU UG Admission 2023 Registration Begins: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेएनयू के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के स्कोर के आधार पर होगा. यूजी के साथ ही सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशियेंसी प्रोग्राम के लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


ये है लास्ट डेट


जेएनयू के यूजी कोर्सेस और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 अगस्त 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jnu.ac.in. वहीं इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – jnuee.jnu.ac.in.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnu.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

  • फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद स्कैन्ड इमेजेस अपलोड करें, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें.

  • अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगी.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


क्या दिया है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, जेएनयू एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशियेंसी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – सीयूईटी (यूजी) – 2023 दिया हो, वे 16 जुलाई से 2 अगस्त 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें jnuee.jnu.ac.in पर लॉगिन करना होगा. 


यह भी पढ़ें: BHU में फैकल्टी पद पर निकली वैकेंसी, ये करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI