JNU में एडमिशन पाने के लिए पास करनी होगी CUET परीक्षा, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, फटाफट भर दें फॉर्म
JNU Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो जल्द फॉर्म भर दें. एलिजबिलिटी से लेकर सेलेक्शन के तरीके तक, यहां देखें जरूरी जानकारी.

JNU Admission 2024 Registration Underway: जेएनयू के विभिन्न यूजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो फटाफट अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट आ जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो यहां से बीए, बीएससी (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम), सर्टिफिकेट कोर्स आदि करना चाहते हैं, वे फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन प्रोसेस से संबंधित जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – jnu.ac.in.
ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
जेएनयू के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लिंक एक्टिव है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है. इस तारीख के पहले ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें.
कैसे होगा चयन
जेएनयू के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स के पास वैलिड सीयूईटी स्कोर होना चाहिए. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का आयोजन 15 से 31 मई के बीच किया जाएगा. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही जेएनयू के यूजी कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं.
कहां कैसे एडमिशन
जेएनयू के कोर्स के मुताबिक चयन का तरीका अलग हो सकता है. जैसे बीए ऑनर्स, बीएससी इंटीग्रेडेट और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए सीयूईटी यूजी पास होना जरूरी है. बीई, बीटेक में जेईई स्कोर देखा जाएगा. इसी तरह एमबीए के लिए कैट स्कोर देखा जाएगा. एमटेक, एमए, एमएससी, एमसीए, पीजी डिप्लोमा के लिए सीयूईटी पीजी स्कोर देखा जाएगा. जिस कोर्स में प्रवेश चाहते हों, उसका डिटेल अलग से चेक कर लें.
कितना लगेगा शुल्क
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में आवेदन करने के लिए आपको 268 रुपये शुल्क देना होगा. सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशियेंसी कोर्स के लिए 219 रुपये देने होंगे. पात्रता की बात करें सीयूईटी के अलावा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डिग्री और सर्टिफिकेट पर पिता ही नहीं माता का नाम भी जरूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

