(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JNU Admissions: जेएनयू ने जारी की यूजी एडमिशन 2022 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, यहां करें चेक
JNU UG Admissions: जेएनयू दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर (आज) जारी करेगा. जबकि तीसरी लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
JNU UG Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने आज स्नातक और प्रवीणता प्रमाणपत्र (सीओपी) कार्यक्रमों के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं. इस साल, जेएनयू कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UCET) के माध्यम से अपने स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन दे रहा है. उम्मीदवारों को अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए 23 अक्टूबर से पहले अपनी सीटों को लॉक करना होगा.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के नोटिस के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर की शाम तक जारी कर दी जाएगी. जबकि तीसरी सीट लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जेएनयू उन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है जिन्होंने स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने पिछले महीने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 12 सितंबर को अपना एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया था.
जेएनयू पहली सूची 2022 कैसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर 'Admissions' सेक्शन पर जाएं
- 'Declaration of result for UG and COP prog. 2022-23 and blocking of seats' पर क्लिक करें
- UG या COP मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज में, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें
- सीट एलोकेशन/मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखेगी
- जानकारी चेक करें और सूची डाउनलोड करें
- मेरिट सूची का प्रिंट आउट लें
जेएनयू में सीट अलॉटमेंट के कुल तीन राउंड होंगे. जो छात्र मेरिट सूची के पहले दौर में जगह नहीं बना सके, उनके पास दो और मौके होंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दूसरी मेरिट सूची 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि तीसरी मेरिट सूची 27 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI