Jawaharlal Nehru University Entrance Exam 2020: कोविड -19 के संक्रमण के और अधिक तीव्र होने तथा देश भर में 14 अप्रैल 2020 तक लागू किए गए लॉक डाउन को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 (जेएनयूईई 2020 / JNUEE -2020) में आवेदन की अंतिम तिथि को परिवर्तित कर दिया है. अब जेएनयूईई 2020 / JNUEE -2020 में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गयी है.

जेएनयूईई 2020 में जिस प्रकार आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है. उस आधार पर यह कहा जा सकता है कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि, आवेदन पत्र में करेक्शन करने की तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी करने की तिथियों में भी अभी परिवर्तन हो सकता है. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो जेएनयूईई 2020 में आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे 30 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन सबमिट कर दें.

जेएनयूईई 2020 में आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी भी स्थिति में अन्य मोड द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020:  आवेदन फॉर्म

न्यूनतम आयु सीमाऐसे अभ्यर्थी जो बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं यदि उनकी आयु 01 अक्टूबर 2020 को कम से कम 17 वर्ष पूर्ण हो गयी है तो वे आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे.

चयन प्रक्रिया: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

नोट: अभ्यर्थी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 से सम्बंधित कोई भी जानकारी जेएनयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI