JNUEE 2020 Registration Process Extended: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी हर साल विभिन्न यूजी, पीजी और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिये इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराती है. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही जेएनयू में एडमीशन लेने के पात्र होते हैं. जेएनयू में एडमीशन को लेकर ताजा खबर यह है कि एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेएनयूईई 2020 एडमीशन टेस्ट के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 15 मई 2020 कर दिया है.


इसलिए जो कैंडिडेट इच्छुक होने के बावजूद किसी कारणवश अभी तक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी इंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिये आवेदन न कर पायें हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि जेएनयूईई 2020 के लिये केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन किये जा सकता है. इसके लिये आपको जेएनयू की वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.jnuexams.nta.nic.in. इसके अलावा www.ntajnu.nic.in पर भी विस्तार से जानकारी पाने के लिये जा सकते हैं.


विस्तृत घोषणा अभी बाकी –


इस बाबत एनटीए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तार में जानकारी कुछ ही समय में प्रकाशित करेगा. तब तक के लिये कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे लगातार कुछ – कुछ समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि उन्हें ताजा जानकारियां मिलती रहें. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी और माध्यम से मिली सूचना को विश्वसनीय न मानें. अगर आगे की प्रक्रिया पर जायें तो आवेदन सबमिट हो जाने के बाद अगले चरण में करेक्शन विंडो खोली जायेगी. इसकी मदद से अगर किसी कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन में कोई सुधार या बदलाव करना है तो वह कर सकता है.


नेक्स्ट स्टेप में जिनका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है उन्हें एडमिट कार्ड इश्यू किये जाते हैं. इसके बाद होती है ऑनलाइन परीक्षा, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार होता है. लिखित परीक्षा के अलावा वीवा – वॉयस परीक्षा भी होती है. दोनों को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट बनायी जाती है. हालांकि इन प्रक्रियाओं के लिये फाइनल तारीखों की घोषणा अभी होना बाकी है क्योंकि फिलहाल रजिस्ट्रेशन की तिथि बदलने से यह जाहिर है कि आगे की तिथियों में भी बदलाव होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI