नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 20 सितंबर यानी आज से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2021 आयोजित कर रही है. NTA 20 से 23 सितंबर तक JNUEE 2021 आयोजित करेगा. परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
JNUEE 2021 एग्जाम हॉल गाइडलाइन्स
- फ्रैंकिंग और रजिस्ट्रेशन औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए छात्रों को एग्जाम टाइमिंग से दो घंटे पहले JNUEE 2021 परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
- पहली पाली के लिए सुबह 9:30 बजे के बाद और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी एंट्रीज पर विचार नहीं किया जाएगा.
- छात्रों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, टेप रिकॉर्डर सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है.
- परीक्षा केंद्र में किसी भी धातु के सामान की अनुमति नहीं हैं क्योंकि छात्रों की जांच हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना पर्स या हैंडबैग ले जाने की भी अनुमति नहीं है.
- परीक्षा हॉल में डिब्बाबंद फूड आइटम्स, कोल्ड ड्रिंक, चाय या कॉफी और अन्य खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, डायबीटिज के छात्रों को हॉल के अंदर केले और सेब जैसे फल ले जाने की अनुमति हैं लेकिन वे भी कोई पैक्ड फूड नहीं ले जा सकते हैं.
- परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड (यदि पहले से नहीं हैं) को डाउनलोड करना होगा जो जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट-jnuexam.nta.ac.in पर होस्ट किए जा रहे हैं.
जो छात्र JNUEE 2021 परीक्षा क्वालिफाई करेंगे उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा और छात्र सभी स्टेज को पार करेंगे उन्हें जेएनयू में एडमिशन मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
UP ANM Recruitment 2021: यूपी एनएचएम ने 5000 पदों पर निकाली भर्तियां, 30 सितंबर तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI