जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JNUEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 अगस्त 2021 यानी आज है.  जिन उम्मीदवारों ने अभी तक JNUEE 2021  के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास आखिरी मौका है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jnuexam.nta.ac.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. गौरतलब है कि पंजीकरण प्रक्रिया 27 जुलाई, 2021 को शुरू की गई थी.


UG-PG की 3016 सीटों पर होगा एडमिशन
जेएनयू में इस बार कुल 3016 सीटों के लिए एडमिशन किए जाएंगे. इनमें 982 सीटें यूजी प्रोग्राम के लिए हैं, 1583 सीटें पीजी कोर्सेज के लिए और 451 सीटें पीएचडी के लिए हैं. गौरतलब है कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा नोटिस जारी किया गया था. एनटीए के नोटिस के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.


जेएनयू प्रवेश परीक्षा 20, 21, 22. 23 सितंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं पेपर अंग्रेजी में होगा लेकिन ये लैंग्वेज के कोर्सेज पर लागू नहीं होगा.


JNUEE 2021 के लिए कैसे करें आवेदन



  1. उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuexam.nta.ac.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर, JNUEE 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

  3. उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी या खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा.

  4. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा.

  5. प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करना होगा.

  6. उम्मीदवार कंफर्मेशन पेज डाउनलोड भी कर लें

  7. भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी हार्ड कॉपी भी लेकर रख लें.


 ये भी पढ़ें


UP BEd JEE Result 2021: यूपी बी.एड JEE परिणाम 2021 आज होगा जारी, इस लिंक से कर सकेंगे चेक


Anna University Result 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी ने री -एग्जाम का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI