JNV 9th Class Admission: NVS ने 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की, यहां चेक करें डिटेल्स
JNV 9th Class Admission: जेएनवी कक्षा 9 एडमिशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JNV 9th Class Admission: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवी कक्षा 9 में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के सिलेक्शन टेस्ट के लिए 31 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. जो उम्मीदवार कक्षा 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
केवल वे उम्मीदवार जो एकेडमिक ईयर 2021-22 के दौरान उन जिलों में जहां नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं और सरकार / सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे JNV 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए एलिजिबल हैं.
जेएनवी कक्षा 9 एडमिशन 2021 एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैसे करें आवेदन
- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी कक्षा 9 एडमिशन 2021 टेस्ट लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा या खाते में लॉगिन करना होगा.
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन जमा हो गया है.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
9 अप्रैल को होगा सिलेक्शन टेस्ट
छात्र ध्यान दें कि नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए सिलेक्शन टेस्ट शनिवार, 9 अप्रैल 2022 को संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय / एनवीएस द्वारा अलॉट किसी अन्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की है. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी होगा और छात्रों को ओएमआर शीट में जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें
KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI