JNV Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी एडमिशन 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे स्टूडेंट्स तो जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6 में एडमिशन लेना चाहते हों, वे जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जवाहर स्कूल की इस वेबसाइट पर जाना होगा – navodaya.gov.in. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 15 दिसंबर 2020.


 


ऐसे करें अप्लाई –




  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी navodaya.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो JNV Selection Test 2021. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.

  • यहां पहुंचकर जेएनवीएसटी 2021 ब्रॉशर को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ऑनलाइन उपलब्ध फॉर्म भरें और मांगे गए सभी सर्टिफिकेट्स अपलोड करें.

  • अगले स्टेप में कैंडिडेट और उसके माता-पिता अथवा गार्जियन के सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करें.

  • अब एप्लीकेशन को सबमिट कर दें लेकिन उसके पहले पूरा एप्लीकेशन ठीक से पढ़ लें.

  • अब भरे हुए एप्लीकेशन का एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.

  • इसी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


अन्य जरूरी जानकारियां –


जवाहर स्कूल में स्टूडेंट्स का सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा जोकि क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए है 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11.30 बजे से एक फेज में होगी और सभी जावहर स्कूलों के लिए एक साथ कंडक्ट करायी जाएगी. जेएनवीएसटी 2021 एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा के कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा. जहां तक बात रिजल्ट डिक्लेयर होने की है तो संभवतः परिणाम जून 2021 में घोषित होंगे. कैंडिडेट्स या उनके माता-पिता ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.


UGC ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस री-ओपेन करने के लिए जारी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस

NEET Counselling Result 2020: आज जारी होगा नीट काउंसलिंग 2020 का फर्स्ट सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI