JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Class 11 Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
JNV Admission 2022 for Class 11: नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV Admission) द्वारा 11 वीं क्लास विज्ञान, वाणिज्य, व्यावसायिक और मानविकी स्ट्रीम में रिक्त सीटों को भरने के लिए एडमिशन विंडो को खोल दिया है. जिन छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Session 2021-22) में उसी जिले या राज्य के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 10 की पढ़ाई की है, जहां जेएनवी है. वह छात्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त रखी गई है.
एक आधिकारिक पोस्ट में कहा गया है कि कक्षा 11वीं में उपलब्ध रिक्त सीटों पर दाखिला नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) के प्रवेश मानदंड के अधीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा. जेएनवी में 11वीं क्लास में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 जून 2005 से 31 मई 2007 के मध्य होना चाहिए.
JNV Admission 2022 for Class 11: इस प्रकार करें आवेदन
- स्टेप 1: एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवोदय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'Click here to register through online portal for class XI lateral entry admission for the session 2022-23' के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र की सभी जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- स्टेप 5: अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
- स्टेप 7: अंत में आखिरी पेज का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
Delhi ITI Admission: आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए इस दिन से पहले कर दें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI